वैशाली लोकसभा 16 के 125 वैशाली विधानसभा क्षेत्र के वैशाली प्रखंड के 16 पंचायत, बेलसर के 09 गोरौल के 14 महुआ के02 पंचायत के कुल 348 मतदान केंद्र पर जागरूक मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग । मतदान प्रक्रिया में कुल 44 सेक्टर में 67 माइक्रो आब्जर्वर 11 जोनल एबम 04 सुपर जोनल के साथ एक अतिरिक्त जोनल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।