आतेला में अमृतसरोवर पर हुआ जल संरक्षण का संदेश, विधायक धनखड़ ने किया पौधारोपण, अंतेला के नीलका में वंदे गंगाजल संरक्षण अभियान के अंतर्गत एक भव्य ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान आनेको लोग मौजूद रहे जहां विधायक धनखड़ ने कार्यक्रम में आमजन से जल संरक्षण की अपील की है।