21 अगस्त 2025 को पांवटा साहिब–शिलाई नैशनल हाइवे 707, राजबन के पास से रेस्क्यू किए गए मानसिक रूप से बीमार युवक को आज वीरवार को 1बजे सुरक्षित रूप से गाड़ी द्वारा उसके घर आश्रम, रूड़की (उत्तराखंड) शिफ्ट किया गया, समाजसेवी संजय कँवर ने बताया की आश्रम में उसका उचित उपचार किया जाएगा उन्होंने सहयोग करने वाले सभी का हार्दिक आभार.