शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के बगड़ेर गांव में जिला बदर किया गया आरोपी हरिओम खुलेआम मनरेगा में मजदूरी करता रहा।मारपीट के चार मुकदमों में नामजद हरिओम को दस जून को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया था। नौ दिसंबर तक उसे जिले से बाहर रहना था।लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते वह गांव में ही रहकर मजदूरी करता रहा।