चौरीचौरा थानाक्षेत्र के तरकुलहा निवासी अमर कुमार हलवाई की तहरीर पर उसके दामाद के खिलाफ दर्ज मुकदमे में चौरीचौरा पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। चौरीचौरा पुलिस को दिए तहरीर में अमर कुमार ने बताया था कि मेरा पुत्र संदीप तरकुलहा मन्दिर परिसर में ठेला लगाकर और भूजा व प्रसाद बेचकर जीवन यापन करते हैं।