किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की। किसानों रमेश, ब्रजकिशोर, चंद्रपाल व हरकुंवर का कहना है कि उनकी जमीन दिखाकर किसी और के नाम बीमा कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें दलाल सक्रिय हैं, जो धोखाधड़ी कर किसानों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। किसानों ने जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।