सोशल एक्टिविस्ट योगेश नामदेव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारां से आए सामाजिक कार्यकर्ता भरत लाल सैनी ने अमावस्या के दिन आंकाखेड़ी हनुमान मंदिर (छीपाबड़ौद) से सुबह मंदिर में पूजा पाठ संपन्न कर ध्वज लेकर छबड़ा छीपाबड़ौद क्षेत्र के करीब 2 दर्जन धार्मिक बंधुओं के साथ पदयात्रा के लिए रवाना हुए. रास्ते में हनुमान बावड़ी में प्रसादी ग्रहण कर छबड़ा के लि