शहडोल की विचारपुर निवासी महिला फुटबॉलर उमा केवट का चयन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा 10 से 14 सितंबर 2025 तक भावनगर (गुजरात) में होने वाली राष्ट्रीय ओपन सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश टीम में हुआ है। भोपाल में विचारपुर बनाम सरदारपुर सद्भावना मैच में उमा को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार और 21 हजार रुपए की राशि दी गई।