मृतक रामस्वरूप बड़ागांव के बराठा गांव के रहने वाले थे। मृतक के साले स्वरूप सिंह ने बताया कि मेरे जीजा रामस्वरूप राजपूत खेती किसाती करते थे। वो शराब पीने के आदी थे। इससे परिवार के लोग परेशान रहते थे। गुरुवार को वो शराब पीने के लिए घरवालों से 100 रुपए मांग रहे थे। जब पैसे नहीं दिए तो डराने के लिए जहर का सेवन कर लिया। झांसी मेडिकल में उपचार के दौरान हुई मौत।