भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नया शहर गांव में एक युवती पर मक्का के खेत में ले जाकर उस पर चाकू से हमला किया गया था जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल युवती की पहचान सुमन कुमारी के रूप में हुई है। सुमन के मां के बयान पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें जलील मियां, शमीर मियां, फताब मियां और हाफी मियां आरोपित है