कोटड़ी थाना क्षेत्र के चकुंडा गांव स्थित राम जानकी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर से चांदी की चेन, चांदी के छत्तर सहित कई जेवरात चुरा लिए। इसके साथ ही सीता माता की मूर्ति पर चढ़े सोने के मोती व मंगलसूत्र भी ले गए। चोरी की इस वारदात में चोरों ने मूर्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।