हनुमानगढ़ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ऐतिहासिक भटनेर दुर्ग में जल्द संरक्षण कार्यो की शुरुआत की जाएगी। खास बात यह है कि दुर्ग की मौजूदा स्थिति को देखने के लिए जोधपुर से टीमें पहुंची है। पूरे दुर्ग की हालत की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी। इसके बाद संरक्षण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। तब तक सुरक्षा को देखते हुए दुर्ग के द्वार बंद किए गए हैं।