भगवान श्री सवारियां सेठ की मनमोहक झांकी से सजी तिरला की शाम। स्वर्गीय हेमंत जैन मित्र मंडल तिरला के द्वारा इस वर्ष भी भगवान श्री सवारियां सेठ पर आधारित एक भव्य एवं मनमोहक झांकी का निर्माण किया गया। यह परंपरा पिछले 15 वर्षों से लगातार निभाई जा रही है।यह झांकी स्वर्गीय हेमंत जैन (बबलू सेठ) की स्मृति में निकाली जाती है