खबर बगहा से हैं जहां चम्पारण रेंज के DIG के द्वारा बुधवार को बगहा में परिवहन शाखा का निरीक्षण कर परिवहन परिचारी प्रवर को रद्दीकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया हैं, तथा नई भवनों का निरीक्षण कर भवन निर्माण पदाधिकारी परिचारी प्रवर एवं अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया हैं,इसकी जानकारी बुधवार शाम पांच बजे दी गई हैं।