अनूपगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन वर्षों से फरार आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गगी को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हेरोइन (चिट्टा) तस्करी के चार मुकदमे दर्ज हैं। एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने आज शनिवार सुबह 9 बजे बताया कि 09 मई 2022 को दर्ज मामले में गगनदीप आरोपी साबित हुआ है। इस मामले में आरोपी गगनदीप पिछले 3 वर्षों से फरार चल रहा था।