पलवल के सौंध गांव में 60 वर्षीय महिला की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर पुत्रवधू ने अपनी ही सास की गला घोटकर हत्या की थी। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी पुत्रवधू को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस महिला के प्रेमी का भी पता लगाने में जुटी है इस बात की जांच हो रही है कि प्रेमी भी हत्या में शामिल था या नहीं।