मंगलवार को दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि इन दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते कुहेड़ मैठाणा मथरपाल सड़क ठेली के गरमथा तोक के पास मलबा और भूस्खलन के चलते बाधित हो गई है जिससे ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया हैं जिससे ग्रामीणों के सामने खाद्यान्न का संकट भी गहरा गया है।