थाना तितरम क्षेत्र अंतर्गत एक पति पत्नी का अपहरण करने के मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई जयभगवान की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बढछपर जिला हिसार निवासी अनूप उर्फ दिल्लु को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तितरम क्षेत्र अंतर्गत के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार उसकी पुत्र व पुत्रव