सुंदरनगर उपमंडल की देहवी में फोरलेन वन-वे सड़क पर बोलेरो वाहन और बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से घायल जाम्बला पंचायत के चाम्बा गांव निवासी अजय और चमन जो नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचारधीन है। मंगलवार दोपहर 3 बजे पूर्व CPS सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि दोनों घायलों से मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार देने की बात कही।