पुलिस थाना चुवाडी में शिकायतकर्ता गफूर हुसैन ने शिकायत दर्ज करवाई कि जोत से उसकी बीस भेड़ें चोरी हो गई थी। जिन्हें पुलिस द्वारा चुवाडी के पास काली घार से बरामद कर लिया गया है। गफूर हुसैन ने आज वीरवार को शाम पांच बजे शिकायत में बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था।जब सुबह उसकी पत्नी घर के बाड़े में गई तो उसने देखा कि बाड़े का दरवाजा खुला था।