शासन के निर्देशानुसार शामली जिले में भी यातायात पुलिस द्वारा नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत सड़कों और ईंधन स्टेशनों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बगैर हेलमेट लोगों को ईंधन देने से इंकार किया जा रहा है। यातायात प्रभारी लाल विराट भारद्वाज ने बताया कि शहर के प्रमुख पेट्रोल पंपों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए करीब 150 से अधिक दुपहिया वाहनों के चालान काटे गए हैं।