शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम बनोटा की रहने वाली मुस्कान जाटव पुत्री नारायण जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त 2025 को उसकी मां को सांप ने काट लिया था तो उसके परिजन जिला अस्पताल और पिता कुआं पर थे। तभी गांव के अवधेश लोधी, पुष्पेंद लोधी, हरविलास लोधी ने उसके साथ बिना किसी बात के मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत उसने आज एसपी से की है।