रविवार को तीन बजे भाजपा नेत्री अनुकृति रावत ने कहा कि जरूरी नहीं कि परिवार में एक जैसा विचार हो। कहा कि डॉ हरक सिंह रावत कांग्रेस नेता के बड़े नेता है ये उनका एक निजी विचार है। कहा कि मेरा विचार है कि सीएम धामी पर पूरा विश्वास है कि हमारा देस प्रदेश आगे बढ़ेगा।