बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरतोल गांव में रात्रि के वक्त अज्ञात चोरों ने एक मकान में नकब लगाकर नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण व घर में रखे बर्तन व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। मंगलवार सुबह के वक्त परिजनों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।