बीजपुर थाना क्षेत्र चेतवा गांव के पास शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे राखड़ लोड एक हाइवा चढ़ाई पर पलट गया।इस दौरान चालक और खलासी दोनों बाल बाल बच गए।हाइवा चालक उदित पासवान ने बताया कि एनटीपीसी रिहंद के राख बंधा से राखड़ लोड कर चंदौली जा रहा था बकरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग खराब होने के कारण चेतवा के पास पुलिया के ऊपर तीब्र चढ़ाई होने से हाइवा बैक होकर पलट गया।