राघोगढ़ थाना की पुलिस चौकी जंजाली के बैराखेड़ी गांव में 8 सितंबर सुबह पार्वती नदी में पिता के साथ नहाने गई 12 वर्षीय आराधना राव नदी में डूब गई। पिता रघुराज सिंह राव को तैरना नहीं आता। बच्ची के डूबने पर गांव वालों को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर SDERF टीम पहुंची। बच्ची की नदी में सर्चिंग जारी है। 8 सितंबर की देर शाम तक बच्ची का पता नहीं चल सका।