आज शनिवार को दोपहर 3:00 मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बदरवास निवासी फरियादी अपनी साइकिल से खेत पर से घर आ रहा था,घर के पास बनी पुलिया के पास पहुंचा तो पीछे से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 जेड.एच.3854 का चालक अपनी मोटरसाइकिल को तेजी व लाफरवाही से चलाकर लाया और टक्कर मार दी । फरियादी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई है।