रेवाड़ी जिले में एनएच-48 पर बनीपुर चौक के पास अधूरे पड़े फ्लाईओवर को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को बावल बस स्टैंड पर पंचायत की। पंचायत में बावल, बनीपुर, खेड़ा, सुठानी, जलियावास, गढ़ी बोलनी सहित 15 से अधिक गांवों के लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण दो साल से रुका हुआ है, जबकि बनीपुर चौक की सर्विस लाइन भी बदहाल स्थिति में है।