तंबाकू उत्पाद बेचने के विरुद्ध शनिवार को 2 बजे सीसीएल डीएवी के आसपास प्रशासन की ओर से जांच अभियान चलाया गया। मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ,डीएसपी –2 कौशर अली तथा सदर अस्पताल के NCD Cell कर्मी मौजूद रहे।इनके द्वारा तम्बाकू निषेध 2003 के अनुपाल को लेकर C.C.L DAV बनियाडीह के आस विभिन्न दुकानों मे सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।