सदर थाना ऊना के तहत संतोषगढ़ में दो भाइयों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित नमन कुमार ने बताया कि वीरवार को घर पर मौजूद होने पर स्थानीय हैप्पी व लट्ठ ने हमला किया और बीच-बचाव करने पर भाई सनम को भी पीटा। दोनों घायल हुए। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।