सढ़ौरा के मेन बाजार में पीने की पाइपलाइन व सीवरेज का ओवरफ्लो होने के कारण मैंन बाजार में दुकानों के आगे पानी इकट्ठा होने के कारण दुकानदार भारी परेशानी का सामना कर रहे है,2सितंबर मंगलवार शाम 5बजे मिलीजानकारी से दुकानदार कई बार प्रशासन से सीवरेज लीकेज व पीने की पाइपलाइन लीकेज के बारे में प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं पर प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान ना है