रुदौली SDM विकासधर दूबे ने मवई क्षेत्र के बरौली समिति पर शुक्रवार की दोपहर औचक निरीक्षण कर खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की, SDM ने मौके पर किसानों के आधार और खतौनी की जांच कर खाद दिलवाने की प्रक्रिया भी पूरी करवाई, SDM विकाधर दूबे ने समिति सचिव को पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिया, किसी भी किसान को बिना वजह खाद से वंचित ना करने की हिदायत दिया।