फेफना पुलिस द्वारा सोमवार की दोपहर 1 बजे शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 170,126,135 बीएनएसएस के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। फेफना पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वाले ग्राम बलेजी के 02 पुरुष, ग्राम मिलकनवा से 02 पुरुष, तथा ग्राम फेफना के 02 पुरुष, तथा ग्राम खोरीपाकड से गिरफ्तार किया है।