गुरुवार को 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मझीण थाना के अंतर्गत खाना बनाते समय कुकर फटने से घायल हुए एक युवक ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार के दौरान दम ताेड दिया। मृतक की पहचान ओमी सिंह आयु 25 वर्ष निवासी उधमपुर जम्मू-कश्मीर के रूप में की गई है। बना रहा था ताे उस दाैरान कुकर की सीटी में कुछ फंस गया जिस कारण यह घटना घटी ।