मेदिनीनगर के बीआरसी सूदना में 8 से शुरू विज्ञान व गणित शिक्षकों की सोपानी कार्यशाला का समापन बुधवार को दोपहर करीब 3बजे हुआ।पलामू जिला स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन IRISE के बैनर तले हुआ। इस कार्यक्रम का उदेश्य जिले के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजिनियरिंग और गणित की नवीनतम तकनीकों के साथ ही शैक्षणिक उपकरणों से परिचित कराना था।