गाजियाबाद में बीते कई दिनों से हुई झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। शुक्रवार को लोगों को धूप की राहत तो मिली, लेकिन बारिश के बाद की स्थिति ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद खराब हो गई है। बता दें झमाझम बारिश से कई इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। वही एक वीडियो भी वायरल हुआ है।