गुरुवार को12 बजे अखिल भारतीय पान महासंघ जिला अध्यक्ष मुंगेर विनय गुप्ता कुतलूपुर दियारा पंचायत के बहादुर नगर गांव में सैकड़ो बाढ़ पीड़ित परिवार के बीच पाव रोटी बिस्किट का वितरण किया। वहीं उन्होंने कहे कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म होता है। मौके पर उपस्थित पंचायत समिति प्रतिनिधि घनश्याम पासवान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।