काला आम की पावन भूमि में विलीन हुई शहीदों की पवित्र रज धूली, लोग बोले जय हो पंजाब के हुसैनीवाला स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की समाधि से जय हो संस्था द्वारा लागई गई थी रज धूली रज धूली को दादरी से बुलंदशहर लेकर पहुंचे राजा राव उमराव सिंह के वंशज राव नीरज भाटीबुलंदशहर के काला आम स्थित शहीद स्तंभ पर विसर्जित कर दिया गया।