रामगंजमंडी के सातलखेड़ी कस्बे के वार्ड नंबर 22 नई बस्ती में सर्पदंश की शिकार बालिका की मौत हो गई, 20 वर्षीय कोमल पुत्री बापूलाल को चार दिन पहले सांप ने काट लिया था। जिसके बाद बालिका की तबियत की बिगड़ता देख उसे रामगंजमंडी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर बालिका की हालत गंभीर होने से उसे झालावाड़ रैफर कर दिया गया।