6 सितंबर शनिवार दोपहर 3बजे एक साइकिल सवार किशोर व एक मासूम को कुचल दिया। मासूम की प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई। तथा किशोर को गंभीर अवस्था मे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। कार सवार की तेज रफ्तार ने मासूम की जान ले ली। परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। किशोर अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था। कार व चालक को पुलिस ने कब्जे मे ले कर आगे की कार्यवाही कर रही है।