शनिवार की शाम ग्राम मिर्जापुर के पास विदिशा की ओर आ रहा एक लोडिंग आटो वहां सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा भिडा, आटो तेज रफ्तार होने के कारण चालक आटो मे फस गया, उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लोगो ने बामुश्किल चालक को बाहन निकाला और जिलाअस्पताल इलाज के लिए भेजा, फिलहाल घायल का नाम सामने नही आ पाया है।