कमासिन थाना क्षेत्र के कुमेढा सानी गांव के प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों बच्चों के विवाद पर छात्रा गोमती 12 वर्ष की मंगलवार को मौत हो गई थी,इसमे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था। परिजनो की तहरीर पर तीन अध्यापक दो रसोईया व एक आरोपी छात्र आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।आज गुरुवार को पुलिस की देखरेख में परिजनों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया है।