भारी बारिश के बीच जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत नड्डडल के अंतर्गत डुगली गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। 22 वर्षीय युवती निर्मला देवी पत्नी सोनू पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई है। युवती की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि निर्मला खेत में सब्जियां लेने गई थी।