मुरादाबाद सरकारी महिला अस्पताल में मदर मिल्क बैंक की शुरुआत हुई है जो लावारिस बच्चों के लिए ममता की मिठास पहुंचा रहा है इस बैंक में माताएं अपना दूध दान कर सकती हैं. जो नवजात शिशुओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है। अस्पताल प्रबंधन ने नवजात शिशुओं के लिए मदर मिल्क बैंक बनाया है अब तक 52 मांओं के आंचल से 169 बच्चों तक ममता की मिठास पहुंचाई है।