चंदौली जनपद के बबुरी बस स्टैंड पर शुक्रवार दोपहर एक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है। वन विभाग द्वारा पेड़ो की कटाई कराई जा रही थी। कटाई के दौरान अचानक बिजली का खंभा टूटकर नीचे आ गिरा, चपेट में आने से श्यामलाल 65 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तथा लोग इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई।