मांडावास गांव में मंगलवार सुबह एक महिला पर मकान की दीवार गिर गई। इस दौरान सीमेंट की ईंटों के नीचे उसका पैर दबने से वो घायल हो गई। परिजन उसे बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। मांडावास निवासी रुकशाना (25) पत्नी मुस्ताक मिरासी जो मकान की दीवार के पास खड़े होकर लकड़ी की बलियां लगा रही थी। इस दौरान दीवार गिर गई।