खरगोन। मंगलवार दोपहर 2 बजे थाना बिस्टान पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों जालमचन्द (उदयपुर, राजस्थान) और रामसिंग (जोधपुर, राजस्थान) के कब्जे से पुलिस ने 02 देशी पिस्टल और 04 देशी कट्टे बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 1.60 लाख रुपये आंकी गई है।