कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव में बुधवार को सुबह करीब 11 बजे मालगाड़ी ट्रेन से कट कर 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों से मृतक की पहचान कराई गई तो कोई उसे पहचान नहीं पाया। फिलहाल डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।