बनास की चौकी कुमावत समाज विकास संस्था, रेलमगरा में 5 अक्टूबर को चुनाव; 1585 मतदाता चुनेंगे नई कार्यकारिणी। बनास की चौकी कुमावत समाज विकास संस्था, रेलमगरा में नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है। ये चुनाव 5 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए समाज के 23 गांवों के कुल 1585 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।