पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते चीला रेंज स्थित घासीराम स्रोत में अचानक बाढ़ आ गई। स्रोत के बीच में बने रपटे पर पानी की तेज धारा बहने लगी। बावजूद इसके कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर स्रोत को पार करते हुए नजर आए। कई लोग पैदल तो कई वाहनों को पानी के बीच ले जाकर रपटे को पार करने लगे। बता दें कि मानसून सीजन में इस स्रोत में कभी भी अचानक बाढ़ आ जाती है।